WinRAR सॉफ्टवेयर और टिप्स

विनरार एक फाइल फोल्डर कॉम्प्रेस करने और उन्हें अन पैक करने का टूल है ।
जो फाइल या फोल्डर को एक फाइल में कम्प्रेस कर छोटा बनाने और ईमेल जैसी सुविधाओ में फोल्डर की सभी फाइल को एक ही फाइल के रूप में भेजने की सुविधा देता है ।
डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
(क्रैक/पैच साथ में ही दिया हुआ है )

इंस्टाल करते समय जब इस स्क्रीन पर पहुंचे तो ऊपर दिए चित्र की तरह zip और iso को छोड़कर बाकि सभी आप्शन सेलेक्ट कर ले । (विन्डोज़ एक्सपी में मूल रूप से जिप व्यूवर दिया रहता है अगर नही तो जिप आप्शन भी सेलेक्ट कर ले ) फिर context menu items पर क्लिक करे .

ऊपर दिए चित्र की तरह तरह अपना राईट क्लिक मेनू में दिखाई देने वाले आप्शन सेलेक्ट करे मैंने दो आप्शन चुने है Extract Here और Add To Archive आप चाहे तो और भी चुन सकते है पर इससे आपका राईट क्लिक मेनू और बड़ा हो जाएगा

जिप या रार फाइल से फाइल अन पैक करनी हो उस पर राईट क्लिक कर Extract Here सेलेक्ट करे आपकी फाइल उसी फोल्डर में निकल आएँगी .
जिस फाइल या फोल्डर को कम्प्रेस करना हो उस पर राईट क्लिक कर Add to Archive चुने ।
अब एक नयी विन्डोज़ खुलेगी जैसी नीचे है अब जिस फॉर्मेट में आपको फाइल कॉम्प्रेस करने हो वो चुने zip या Rar फिर बटन पर क्लिक करते ही आपकी फाइल कम्प्रेस हो जायेगी ।

इसके लिए कम्प्रेस करते वक्त zip या zip चुने फिर Advanced मेनू में जाए Set Password पर क्लिक करे जैसा नीचे चित्र में है

एक नयी विण्डो खुलेगी जिसमे अपना इच्छित पासवर्ड डाल दे पुनः पासवर्ड डालें ।
Encrypt File Names आप्शन को सेलेक्ट करना ना भूले ।

ये पासवर्ड क्रैक किए जा सकते है पर वो तरीका बताना उचित नही होगा ।
उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आएगी और अतुल्य जी के भी ।
2 comments:
yes, it is useful to everybody who love computing and for me too. thanks compu for the such kind of knowledge.Please notice that I am ATULYA, not ATUL. could you teach me HoW to crake a programme?
October 2, 2009 at 1:49 AMwith regards
Atulya
atulyakiti@gmail.com
क्षमा कीजिये अतुल्य जी आपके नाम के ग़लत उच्चारण के लिए
October 2, 2009 at 2:12 AMक्रैक करना सिखा तो नही सकता पर कुछ साईट है जहाँ से आपको क्रैक और सीरियल मिल जायेंगे पर वो सब ब्लॉग में नही दे पाउँगा ।
Post a Comment
Click here to comment in hindi