fsfsf

Loading...
.

Monday, August 24, 2009

भुवन अब उपयोग करे



इसरो द्वारा विकसित देसी इमैजिंग वेब पोर्टल भुवन अब ओनलाइन हो गया है. भुवन की सहायता से भारत के किसी भी शहर के नक्शे देखे जा सकते हैं. भुवन गूगल के मुकाबले ताजा तस्वीरें उपलब्ध करवाने में श्रेष्ठ है.

इसके अलावा कई ऐसी सुविधाएँ भी हैं जो इसे बेहतर बनाती है. जैसे कि आप दो शहरों के बीच की हवाई दूरी नाप सकते हैं, तथा मिंट्टी, बंजर भूमि और जल संसाधन संबंधी इसरो के आंकड़ों तक भी भुवन के माध्यम से प्राप्त होते हैं.

इसका उपयोग करने के लिए आपको पहले एक अकाउंट बनाना पड़ता है और एक प्लगइन डाउनलोड कर इंस्टाल करना होगा जो १० ऍम बी का है ।
अभी ये गूगल अर्थ जितना अच्छा तो नही है पर अगर हम इसका उपयोग करते रहे तो जल्द ही ये हमारे लिए बेहतर हो ही जाएगा ।

भुवन

0 comments:

Post a Comment

Click here to comment in hindi

Subscribe to: Post Comments (Atom)

अंग्रेजी लिखें हिंदी पायें